
कोरबा। जिले के कोरबा व कटघोरा वनमंडल में बड़ी संख्या में सक्रिय गजराज अन्न उत्पादकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। गजराजों का दल अन्न उत्पादकों के क्षेत्र में पहुंचकर वहां तैयार धान की फसल को रौंदकर खलिहान में पहुंचने से पहले ही मटियामेट कर दे रहे हैं। जिससे अन्न उत्पादक काफी परेशान हैं। उनके द्वारा फसल की सुरक्षा की गुहार लगातार लगाई जा रही है लेकिन वन विभाग गजराजों से फसल को बचाने में नाकाम हो रहा है। जिससे परेशानी और भी बढ़ जा रही है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के पचरा, पाली तथा मोरगा क्षेत्र में 54 की संख्या में गजराज घूम रहे हैं। जिनमें से 11 का दल कोरबी क्षेत्र में धान फसल को रौंदने के बाद पाली का रूख कर लिया। जबकि पचरा क्षेत्र में मौजूद गजराजों का उत्पात जारी है। इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में 52 हाथी बड़मार व रामपुर सर्किल में लगातार उत्पात मचा रहे हैं लेकिन इनमें से रामपुर क्षेत्र में सक्रिय 20 गजराजों ने बीती रात छाल रेंज का रूख कर लिया। हाथियों के इस दल को यहां के जंगल में आज सुबह विचरण करते हुए देखा गया जबकि 32 हाथी बड़मार सर्किल में मौजूद है। हाथियों के इस दल ने जमकर उत्पात मचाते हुए पीडिय़ा, बोतली, कोटमेर व अन्य गांवों में 15 से अधिक ग्रामीणों की फसल को तहस-नहस कर दिया।


















