कोरबा। अपराध नियंत्रण को लेकर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस काम कर रही है। अमरेली में खेत खलिहान और शराब भट्टी के आसपास गैंबलर अड्डेबाजी कर रहे हैं। उरगा पुलिस ने ऐसे ही एक सूचना पर दबिश देने के साथ जुआरियों को दबोच लिया। उनके विरुद्ध जुआ एक्ट का प्रक्रण दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि मौके से 41 वर्षीय अंकित महंत त्रिमूर्ति टॉकीज के पास चंपा, चंद्रकांत देवांगन 50 वर्ष देवांगन पर हनुमान चौक चंपा और सनत यादव इमली डुग्गू कोरबा को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 5000 रुपए नगद, ताश पत्ती, पांच मोटरसाइकिल और जुआ खेलने की अन्य सहायक सामग्री मिली है। जबकि कुछ जुआरी यहां से भाग निकले। उनके बारे में सूचना जुटाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। लोकल इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि इस प्रकार के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।