भक्ति के रंग में रंगा गांधी चौक: मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, साईं बाबा को लगा 56 भोग

कोरबा, छत्तीसगढ़ । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गांधी चौक स्थित श्री साईं बाबा सेवा समिति का स्थापना दिवस पूरी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में धार्मिक भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को साईं मय कर दिया। इस भव्य आयोजन में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशेष रूप शामिल हुई इस मौके पर उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए पूरे जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कमाना की।

विराजित हुई बाबा की पालकी, अर्पित हुआ ‘छप्पन भोग’

उत्सव की शुरुआत गांधी चौक प्रांगण में साईं बाबा की पालकी विराजित करने के साथ हुई। विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान गणपति, हनुमान जी और साईं बाबा की विशेष आरती की गई। इस अवसर पर बाबा को श्रद्धापूर्वक ‘छप्पन भोग’ अर्पित किया गया।

भजनों की लहरों पर झूमे श्रद्धालु

कार्यक्रम में भक्ति और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिला। महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ और भजन-कीर्तन के बाद अंचल के सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने समां बांध दिया।

  • प्रमुख कलाकार: बसंत वैष्णव एवं ग्रुप, मोहम्मद अनीस, कृष्णा चौहान और संतोष साहू ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मधुर भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए।

प्रसाद वितरण में उमड़ी भीड़

भजन संध्या के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा का भोग प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में बच्चों, युवाओं और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही।

RO No. 13467/10