भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के माटी के गणेश अभियान से प्रेरित होकर रतलाम के जावरा में ज्वाला श्री गणेश उत्सव समिति ने 15वें गणेशोत्सव में इतिहास रच दिया। समिति के तैयार किए गए गणेश प्रतिमा को लंदन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। समिति की ओर से निर्मित 22 फीट ऊंची मिट्टी की गणेश प्रतिमा को चौपाटी के राजा के नाम से जाना जाता है। इस प्रतिमा ने न केवल शहरवासियों का दिल जीता, बल्कि लंदन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स और वेब वल्र्ड रिकॉर्ड में भी अपनी जगह बनाई। इस उपलब्धि ने जावरा को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है।