
कोरबा। आगामी गणेशोत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में गणेशोत्सव समितियों की बैठक आयोजित की जा रही है। उसी तारतम्य में कटघोरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने नगर एवं छुरी क्षेत्र की गणेशोत्सव समितियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में विशेष रूप से कटघोरा की जयदेवा गणेशोत्सव समिति, जो नगर का सबसे बड़ा आयोजन करती है, शामिल रही। इसके अलावा नगर की अन्य समितियों और छुरी में सक्रिय समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बैठक में सभी समिति सदस्यों से आयोजन की संपूर्ण जानकारी ली और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। कहा गया कि पंडालों में नियम-पालन अनुशासन के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। आवश्यकता के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे, निजी सुरक्षा एजेंसियों की सहायता ली जानी सुनिश्चित की जाए। इस बात को भी तय करें कि किसी भी पंडाल में अधिकृत रूप से ही बिजली का ही उपयोग हो। दूसरे विकल्पों के कारण पंडाल रोशन जरूर हो सकते हैं लेकिन असुरक्षा की आशंका को मजबूती मिलेगी ही है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पूजा समितियों के आयोजकों से आह्वान किया कि गरिमा और नियम का पूरा ख्याल रखा जाए। हमारे स्तर पर जो जरूरी होगा, सहयोग किया जाएगा।