कोरबा । कोरबा अंचल के शिवाजी नगर स्थित तेलुगु मोहल्ला में गणेशोत्सव की विशेष परंपरा का पालन किया जा रहा है। इस मोहल्ले में विगत कई वर्षों से गणेशोत्सव को विशेष भव्यता और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। इस साल भी भगवान गणेश की स्थापना पूरे विधि-विधान से की गई है और एक विशेष लड्डू का निर्माण किया गया है।इस साल के आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता है 15 किलो से अधिक वजनी विशेष लड्डू, जो शुद्ध घी और सूखे मेवे से तैयार किया गया है। भगवान गणेश को यह लड्डू अर्पित करने के बाद इसे विसर्जन से एक दिन पूर्व बोली के लिए रखा जाएगा। इस बोली में समाज के लोग बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं और इस लड्डू को प्राप्त करने के लिए बोली लगाते हैं। गत वर्ष यह लड्डू 1 लाख रुपये से अधिक की बोली में बिका था। श्रद्धालु मानते हैं कि यह भगवान का चमत्कार और आस्था का परिणाम है कि लगातार 11 दिन खुले में रहने के बावजूद लड्डू खराब नहीं होता। मोहल्ले के जिन भक्तों की मन्नत पूरी होती है, वे स्वयं लड्डू बनवाकर भगवान गणेश को अर्पित करते हैं।
समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लड्डू की बड़ी बोली लगने की संभावना है। उनका मानना है कि यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में आपसी एकता और सामूहिकता का संदेश भी देता है।

29 अगस्त