भिलाई में दिग्गजों का जमावड़ा आज: ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्सन प्लान, भारी वाहनों की एंट्री बैन

भिलाई/दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का भव्य सम्मेलन 27 जनवरी को भिलाई में आयोजित होने जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में प्रदेश के कई वीवीआईपी और वीआईपी नेताओं का आगमन होगा। सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था को देखते हुए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं और शहरवासियों के लिए विशेष रूट डायवर्सन प्लान लागू किया है।

भारी वाहनों पर पाबंदी: गणतंत्र दिवस और प्राधिकरण के इस सम्मेलन को देखते हुए 26 और 27 जनवरी को दुर्ग शहर की सीमाओं के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।

शहर के भीतर बदला रहेगा ट्रैफिक का रुख: ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, शहीद चौक दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जाने वाले वाहनों को अग्रसेन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक और गंजपारा से होते हुए पुलगांव चौक की ओर भेजा जाएगा। वहीं, सेक्टर एरिया से दुर्ग शहर में आने वाले वाहन ठगड़ा बांध पुल के बजाय जेल तिराहा और समृद्धि मार्केट वाले रास्ते का उपयोग कर सकेंगे। इसी प्रकार, वाय शेप ब्रिज से पुलगांव की ओर जाने वाले वाहन मालवीय नगर और पद्मनाभपुर मार्ग होकर अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।

बसों के लिए निर्धारित पार्किंग और स्टॉपेज यात्रियों की सुविधा के लिए रूट के आधार पर अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए गए हैं:

रायपुर-बेमेतरा रूट: इस मार्ग पर चलने वाली बसें धमधा ओवरब्रिज के पास गंज मंडी एफसीआई गोदाम में पार्क होंगी। यहीं से बसें क्रमवार सवारियां लेकर रवाना होंगी।

राजनांदगांव-बालोद रूट: खैरागढ़, डोंगरगढ़ और दल्लीराजहरा जाने वाली बसों के लिए पुलिस लाइन दुर्ग (गंजपारा) में पार्किंग व्यवस्था की गई है। ये बसें जीवन प्लाजा के सामने से सवारियां पिक करेंगी।

पाटन-धमतरी रूट: पाटन और रानीतराई जाने वाली बसें महिला समृद्धि बाजार, सिविल लाइन के सामने पार्क की जाएंगी।

प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो।

RO No. 13467/10