
कोरबा। प्रदेश सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड से पिछले वर्षों में पूर्व जिले के दीपका नगर पालिका क्षेत्र में गौरव पथ का निर्माण भले ही कर दिया गया लेकिन इसकी स्थिति देख कर ऐसा लगता नहीं की यहां गर्व करने वाला कोई विषय हो। इस मौसम में गौरव पथ कीचड़ से बुरी तरह सन गया है और हर कोई इससे परेशान है।
कोयलांचल दीपिका में सरकार की योजना के अंतर्गत गौरव पथ का निर्माण कर तो दिया गया लेकिन यह अपनी संकल्पना पर खड़ा साबित नहीं उतर सका। दीपिका थाना चौक से बजरंग चौक से ठीक पहले के हिस्से में गौरव पथ को बीते वर्षों में आकार दिया गया। दूसरे नगरों की तर्ज पर यहां इसका काम हुआ। उद्देश्य था कि एक ऐसा पथ तैयार हो, जहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति इस पर गौरव की अनुभूति कर सके। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। पहले से ही समस्या ग्रस्त बने हुए इस रास्ते पर गौरव पथ का सिंबल जरूर लग गया लेकिन हालात जस के तस हैं। बाकी कसर बारिश के मौसम ने पूरी कर दी है। मौजूदा स्थिति में सर्वत्र कोल्डस्ट और बारिश के पानी से काली तस्वीर बन गई है। खास बात यह है कि इसी रास्ते से होकर विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज पहुंचते हैं। बाजार के लिए भी लोगों को यहां से जाना पड़ता है नगर पालिका कार्यालय का रास्ता भी यहां से होकर बनाया गया है। ऐसे में हर कोई इस रास्ते का इस्तेमाल करने के साथ परेशान होता है। लोगों ने कई मौके पर इस इलाके की समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत की और सुशासन अभियान में भी अपनी बात रखी लेकिन कोई परिणाम नहीं आ सके।
गिरते हैं लोग यहां पर
गौरव पथ में बनी हुई समस्या के कारण हर दिन यहां पर बच्चों से लेकर युवा और उम्र दराज लोग आना-जाना करने के दौरान गिर जाते हैं। कोल डस्ट और मिट्टी से बने हुए कीचड़ में फिसलन की समस्या ज्यादा हो गई है। इस तरह की घटनाओं के कारण लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं।
और उन्हें शारीरिक परेशानियां से जूझना पड़ता है।