
बिलासपुर, १5 अप्रैल ।
जिले के प्रिंस नावेल्टी दुकान में भीषण आग लग गई। इस भयावह आग से दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। दरअसल यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीपारा की है। कई घंटे बीत जाने के बाद दमकल के मदद से आग पर काबू पाया गया। बता दे कि आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है। मिली जानकारी अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं बीते दिनों भाटापारा थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
असामाजिक तत्वों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है। इस मामले में चाय दुकान के संचालक अनूप दुबे ने बताया कि, वह रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान में रखा काफी सामान जल चुका था।