
, नई दिल्ली। गोवा के नाइटक्लब अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के बाद आनन फानन फुकेट भागे क्लब के मालिक लूथरा बंधुओं को जल्द गोवा लाया जाएगा। गोवा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एक विशेष पुलिस टीम सोमवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना होगी, जहां केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लुथरा बंधुओं की औपचारिक कस्टडी गोवा पुलिस को सौंपी जाएगी।
तय कार्यक्रम के मुताबिक लूथरा बंधुओं को मंगलवार देर रात गोवा लाया जाएगा। इसके बाद अंजुना पुलिस स्टेशन में उनसे पूछताछ की जाएगी। 17 दिसंबर को आरोपितों को मपुसा कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है। इस बीच, गोवा सरकार ने वकीलों की एक विशेष टीम गठित की है, जो अदालत में मामले की प्रभावी रूप से पैरवी करेगी।
किन धाराओं में केस हुआ दर्ज?
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की सजा का प्रविधान है। मजबूत चार्जशीट तैयार करने के लिए जांच अधिकारियों ने लूथरा बंधुओं के खिलाफ नियमों के उल्लंघन से जुड़े सभी सुबूत एकत्र कर लिए हैं।


















