
शिव महापुराण कथा में बोले पंडित प्रदीप मिश्रा
कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि भगवान शिव वरदानी है और अपने भक्तों पर शीघ्रता से कृपा करते है। उन्हें व्यर्थ के आडंबर पसंद नहीं है। सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से उनकी पूजा की जाए तो वे प्रसन्न हो जाते है।
कुदुरमाल में परिवर्तित कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा प्रारंभ हुई। पहले दिन पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने कथा की शुरूआत की। लाखों की भीड़ की बजाय कथा सुनने का मौका खास लोगों को मिल सका। पहले दिन उन्होंने भगवान की महिमा बताई और यह भी कहा कि पूरे ब्रम्हाण्ड में कोरबा का नाम हो गया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण आयोजकों को परेशानी हुई। इसके बावजूद संकल्प के तहत कोरबा में शिव कथा कराई गई। इससे पता चलता है कि इच्छा शक्ति होने पर ईश्वर सबकी सहायता करते है। इससे पहले 3 जगह प्रस्तावित की गई और बाद में आयोजन नहीं हो सका। वैकल्पिक रूप से सीमित लोगों के लिए कथा की व्यवस्था कराई गई और आम लोगों को आस्था चैनल से कथा सुनने को कहा गया। 7 दिन तक चलने वाली कथा के अंतर्गत लोग शिव की महिमा जानेंगे और कई समस्याओं से बाहर निकलने के उपाय भी जानेंगे। कथा में प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी करने का अवसर आयोजकों और यजमानों को मिल रहा है। बाकी लोगों के लिए टेलीवीजन प्रसारण का विकल्प दिया गया।