
अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी किसी अज्ञात व्यक्ति की तरफ से ईमेल के जरिए दी गई है। इसकी जानकारी मिलती ही एसजीपीसी ने अपने स्तर पर श्री हरि मंदिर साहिब, उनकी परिक्रमा, लंगर भवन और सभी सराये की सुरक्षा पुख्ता कर दी है। टास्क फोर्स लगातार चेकिंग कर रही है। उधर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनण ने इसे लेकर पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संबंधित थाना कोतवाली और सीपी को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मामला गंभीर और बड़ा होने के कारण पुलिस इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कर रही।