कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया गया सुशासन तिहार अब केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का त्योहार बनता जा रहा है। जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों शिवपुर-चरचा और बैकुण्ठपुर में पहले चरण में नागरिकों की शिकायतों और आवश्यकताओं पर जिस सक्रियता से कार्य किया गया, उसने लोगों के विश्वास को मज़बूत किया है। नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट सुधार, गंदगी हटाना, पेंशन मंजूरी और प्रमाणपत्र जारी करने जैसे मुद्दों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। अधिकारी आवेदनों को गंभीरता से लेकर तुरंत समाधान कर रहे हैं और नागरिकों को उनके मोबाइल नंबर पर फॉलोअप कॉल भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सभी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसका प्रभाव अब ज़मीन पर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आम जनता की संतुष्टि, सुभाष नगर वार्ड शिवपुर-चरचा निवासी उपेंद्र सिंह द्वारा वृद्धावस्था पेंशन हेतु दिए गए आवेदन का शीघ्र समाधान के लिए कार्यवाही की गई। वार्ड क्रमांक 1 निवासी संजय दास के राशन कार्ड से नाम कटवाने का आवेदन पूरा हुआ। बैकुण्ठपुर वार्ड 2 में निवासरत रामसुमेर केंवट द्वारा मिशन स्कूल रोड की सफाई की मांग पर त्वरित सफाई की गई। सूबेदार गुप्ता ने नाली पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की मांग की और अब समाधान कर दिया गया है, इसी तरह सुखदेव राम बेक के आवेदन पर रैन बसेरा में कटे लकडिय़ों को हटवाया गया। इसके अलावा अन्य सभी मामलों में संबंधित अधिकारी, आवेदनो को तुरंत समाधान की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं, जिससे नागरिकों में संतोष और आभार की भावना देखी जा रही है। सुशासन तिहार ने प्रशासन और जनता के बीच की दूरी कम की है और शासन को जन-हितैषी रूप में प्रस्तुत किया है।