
कोरबा। शहर में लोगों पर एक के बाद एक लगातार हमला किए जाने की वजह से आतंक का पर्याय बने काले सांड को नगर निगम की काउकेचर टीम ने आज सुबह पकडक़र गोठान भेज दिया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। सांड के आतंक की खबर मीडिया में प्रकाशित व वायरल होने के बाद आज सुबह नगर निगम के अधिकारी गंभीर हुए और काउकेचर टीम के साथ सांड को ढूंढने निकली। इस दौरान सांड के लोकेशन के संबंध में जानकारी लेने धनेश सिंह से लगातार संपर्क करते रहे। जब उन्होंने इस सांड को मोतीसागर पारा में कल रात देखे जाने की जानकारी दी तो काउकेचर टीम मोतीसागर पारा पहुंची और उक्त सांड को घेराबंदी करने के साथ पकडक़र गोठान भिजवा दिया। याद रहे सांड के आतंक तथा लोगों पर लगातार हमला किए जाने की पहली जानकारी अधिवक्ता धनेश सिंह ने निगम के अधिकारियों को देते हुए इसे पकडऩे की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि सांड सप्तदेव मंदिर से लेकर पुराना बस स्टैंड तक घूम रहा है और कई लोगों पर हमला कर चुका है।