
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय स्थित अग्रणी महाविद्यालय इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें पूर्व प्राचार्य द्वारा दस्तावेज जलाए जाने की खबरें प्रकाशित की गई हैं। जिसे लेकर भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शारदा प्रसाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत सचिव उच्च शिक्षा विभाग, कुलपति गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय, एवं कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर समस्त मामले की जानकारी दी , साथ ही उन्होंने एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाकर पिछले पंद्रह वर्षों के दस्तावेजों का सत्यापन, क्रय सामग्रियों , उनके व्यय और भंडारण का भौतिक सत्यापन किए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय हेतु स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति के लिए भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय में प्रोफेसरों के मध्य प्राचार्य के प्रभार को लेकर राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है। आपसी खींचतान के कारण लंबे समय से महाविद्यालय में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के द्वारा किए गए बड़े आर्थिक भ्रष्टाचार की कहानियां जनसामान्य के बीच व्याप्त हो रही हैं। पिछले पंद्रह बीस सालों में जिस प्रकार से महाविद्यालय में अनियमितताओं की वृद्धि हुई है वह अत्यन्त चिंतनीय है साथ ही अग्रणी शासकीय महाविद्यालय के शैक्षणिक स्तर का खऱाब होना भी चिंता का विषय है । इसके अतिरिक्त पूर्व प्राचार्य अखिलेश गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल में कोरिया जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में समय समय पर अनेक नियुक्तियां भी की थी , जिनकी जांच किया जाना आवश्यक है । उनके रिटायर होने के बाद भी महाविद्यालय में राजनीति अपने उफान पर है और प्रभार के लिए खींचतान मची हुई है । उन्होंने आरोप लगाया है कि शासकीय संसाधनों के बंदरबाट के लिए अपने आबंटित कार्यों को भूलकर अन्य गतिविधियों में व्यस्त है। जिस महाविद्यालय में मैंने स्वयं शिक्षा ग्रहण की है और कोरिया जिले के अधिकांश नागरिकों ने अध्ययन किया है उसकी ऐसी दुर्दशा देखकर मन द्रवित हो जाता है। इसलिए मैंने जिम्मेदार अधिकारियों से उच्चस्तरीय समिति गठित कर जांच हेतु आग्रह किया है। साथ ही भविष्य में गड़बडिय़ां रोकी जा सकें इसके लिए स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की जाए।