
नई दिल्ली: CAG ने बताया है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) के साथ हुए समझौते के तहत साझा किए गए पेसिव इंफ्रास्ट्रक्चर पर अतिरिक्त तकनीक का बिलिंग नहीं किया, जिसके कारण सरकार को ₹1,757.76 करोड़ का नुकसान हुआ। यह नुकसान मई 2014 से मार्च 2024 तक हुआ। CAG ने एक बयान में कहा कि BSNL ने टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स (TIPs) को किए गए राजस्व भुगतान से लाइसेंस शुल्क की हिस्सेदारी को नहीं घटाया, जिसके कारण ₹38.36 करोड़ का अतिरिक्त नुकसान हुआ।