अचल संपत्ति का पंजीकरण कराने सरकारी कार्यालय खुलेंगे अवकाश को भी

जांजगीर। रजिस्ट्री दफ्तर छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे। इसको लेकर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यह भी कहा गया है कि शाम 7 बजे तक काम किया जाएगा। महानिरीक्षक पंजीयन और मुद्रांक द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि मार्च के सार्वजनिक अवकाश के दिनों में रजिस्ट्री का काम जारी रहेगा।
भक्त माता कर्मा जयंती के दिन 25 मार्च को रजिस्ट्री में दिन भर चहल-पहल रही। इसके साथ ही 29 मार्च माह का अंतिम शनिवार, 30 मार्च रविवार और 31 मार्च वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के बाद भी सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मार्च क्लोजिंग के चलते रजिस्ट्री दफ्तरों में भारी भीड़ लग रही है। 1 अप्रैल से जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। इसकी वजह से लोग साल खत्म होने से पहले ही रजिस्ट्री कराना चाहते हैं।
सर्वर में आ रही है परेशानी 24 मार्च को रजिस्ट्री विभाग के सॉफ्टवेयर एनजीडीआरएस में तकनीकी समस्या आने के कारण सर्वर में परेशानी आ रही है। इससे रजिस्ट्री में देरी हो रही है। एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), पुणे करता है। सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री में परेशानी आ रही है।

RO No. 13467/9