नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी। यह चर्चा एक सप्ताह तक संसद की कार्यवाही के लगभग ठप रहने के बाद हो रही है।

राज्यसभा में इस मुद्दे पर मंगलवार से चर्चा होगी

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों को निशाना बनाया गया था। राज्यसभा में इस मुद्दे पर मंगलवार से चर्चा होगी।

16 घंटे तक होगी बहस

लोकसभा में 16 घंटे तक चलने वाली बहस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं। यह चर्चा तीन दिनों तक चलने की उम्मीद है।

इस दौरान आक्रामक विपक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को रोकने के लिए मध्यस्थता की और उन्हें संघर्ष विराम पर सहमत कराया। दूसरी तरफ भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद उसने अपना ऑपरेशन रोक दिया था।