बेदवान (मुर्शिदाबाद)। बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद हिंसा को शर्मनाक व निंदनीय करार दिया है। मालदा के बाद उन्होंने शनिवार को मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित जाफराबाद और बेदवान क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद व क्षेत्र में शांति बहाली का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने कहा कि यह एक नृशंस घटना है। इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, इस बाबत ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। जाफराबाद में हिंसा में मारे गए पिता-पुत्र के परिवार से मिलकर बोस ने संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वह बेदवान गांव पहुंचे, जहां हिंसा में घर और धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हुए हैं।

राज्यपाल ने कहा-‘यहां जो हुआ, वह अत्यंत शर्मनाक है। लोकतंत्र में हिंसा, डर और धमकी की कोई जगह नहीं है। मैं यहां पीड़ितों से सीधे संवाद करने आया हूं। शांति बहाली हमारी प्राथमिकता है। संविधान की रक्षा हमारा कर्तव्य है। मैं केंद्र, राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर समस्या के समाधान के लिए काम करूंगा।’ बेदवान में हिंसा पीड़ित ग्रामीण अपनी मांगों के पोस्टर लेकर इकट्ठा हुए थे।