
नवागढ़ । स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं
राधा कृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय द्वारा बाल दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ बाल आनंद मेला कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता तथा टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम की शुरुआत राधा कृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय के संचालक महोदया डां.अन्नपूर्णा अग्रवाल मैंम एवं प्राचार्य डॉ.ऋत्विज तिवारी जी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के संचालक महोदय डॉ.विनोद कुमार बंसल सर एवं प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा के द्वारा चाचा पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं सरस्वती माता,भारत माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के संचालक महोदय डॉ .विनोद कुमार बंसल सर जी उपस्थित रहे तथा उन्होंने उद्बोधन में कहा कि बाल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि बच्चे देश का भविष्य हैं उनकी रचनात्मकता, सुरक्षा और शिक्षा सर्वोपरि है। के तथ्यों को सभी छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किये। साथ ही राधा कृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय के संचालक महोदया डॉ .अन्नपूर्णा अग्रवाल ने बच्चों के उत्साह, प्रतिभा एवं रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इसके पश्चात आनंद मेला कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा स्वयं संचालित स्टॉल जैसे—खाद्य स्टॉल, कला-कौशल स्टॉल, हस्त निर्मित उत्पाद, पर्यावरण जागरूकता प्रदर्शनी आदि लगाए गए, इस रंगारंग प्रस्तुतियो को देखकर सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों का मन मोह लिया। जिनमें सभी ने भरपूर आनंद लिया। अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किए गए और सभी छात्र-छात्राओं,प्रतिभागियों को सांत्वना स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय के प्राध्यापकगण,सुश्री बबिता मधुकर धनेश्वरी कुर्रे , प्रज्ञानंद कश्यप, मनोज बंजारे, सुश्री प्रगति बंजारे , निखिल जांगड़े, सुदर्शन, श्धनंजय ,सुश्री राम कुमारी , शुभम सहित अन्य उपस्थित थे।






















