दिल्ली में GRAP-4 की पाबंदियां बेअसर, प्रशासन की कोशिशें हो रही फेल; हीटर की जगह जल रहे अलाव

पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में सर्दी पड़ रही है। बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में ग्रेप-चार लागू है। लोगों का ठीक तरह से सांस लेना मुश्किल हाे रहा है। लकड़ी व कोयले से आग जलाने पर पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। एक तरफ प्रतिबंध है तो दूसरी तरफ ठंड। लोग ग्रेप के प्रतिबंध का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। दिन व रात में जगह-जगह लोग सड़क से लेकर गली मोहल्ले में लकड़ी व काेयले से अलाव जलाते हुए दिख जाएंगे।

दो साल से प्रशासन कर रहा कोशिश

पिछले दाे वर्षों से जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है लोग सर्दियों में अलाव की जगह हीटर जलाएं। ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। लेकिन लोग प्रशासन की इस कोशिश की फेल करने में जुटे हुए हैं। जिसका खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लक्ष्मी नगर, कोंडली, ब्रह्मपुरी, वेलकम, मुस्तफाबाद, खजूरी, श्रीराम कालोनी, आनंद विहार, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, आइपी एक्सटेंशन में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जला रहे हैं। कोयले व लकड़ी जलाने वालों से जब पूछा गया कि प्रदूषण बहुत हो रहा है और लकड़ी जलाने पर प्रतिबंध भी है।

RO No. 13467/9