GRAP-4 के नियमों में मिलेगी छूट, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी; दिल्ली में कई चीजों पर हैं प्रतिबंध

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में गंभीर वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए वर्तमान में लागू GRAP चरण IV उपायों में ढील देने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि ग्रेप-4 में छूट मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि राजधानी में फिलहाल प्रदूषण की वजह से बहुत सारे कामों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) तैयार किया गया है। इसमें चार चरण बनाए गए हैं। इनमें प्रदूषण को कम करने के लिए उपाय किए जाते हैं। एक्यूआई 200 के ऊपर जाने के बाद ग्रेप का पहला चरण लागू किया जाता है। वहीं, अब दिल्ली में ग्रेप का चौथा चरण लागू किया गया है, जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं।

RO No. 13467/ 8