जांजगीर। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के संस्थापक संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस के जन्म दिन पर बृहद वृक्षारोपण कलेश्वर नाथ धाम पीथमपुर में किया गया। प्रदेश महासचिव डॉ.बोधी राम साहू व जिलाध्यक्ष विजय प्रधान के नेतृत्व में
बृहद वृक्षारोपण करते हुए आंवला,नीम, करौंदा ,नींबू,पपीता,गुलमोहर, के पौधे रोपित किया गया ।साथ ही केक काटकर जन्म दिन की खुशियां भी मनाया गया। उत्सव कार्यक्रम में श्रीमति चमेली साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ ने बधाई गीत प्रस्तुत किया। पौधारोपण पश्चात प्राचार्य अमृतलाल भारद्वाज ,प्रदेश महासचिव डॉ .बोधी राम साहू,प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर,जिलाध्यक्ष विजय प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष रामविलास डाहरे ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधा लगाना अति आवश्यक है।वृक्ष लगाना बहुत ही पुण्य का कार्य है,इस पुण्य के कार्य में आप सभी अवश्य भागीदारी निभाए ,और पौधा रोपित कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी हम सब लेकर पर्यावरण की सुरक्षा में अपनी महती दायित्वों का निर्वहन करे।शिकसा के संस्थापक संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन आस के निर्देश व मार्गदर्शन से वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान 14 जुलाई से चलाया जा रहा है जो 30 जुलाई तक जारी रहेगा।वृक्ष लगाने वाले के सराहनीय कार्यों पर वृक्ष लगाते हुए फोटो अकादमी को भेजने पर शिकसा द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे इस महती कार्य में जुडऩे की अपील भी की गई है। वृक्षारोपण के दौरान शासकीय उ. मा.विद्यालय पीथमपुर स्टाफ का भी पौधारोपण कार्य में भरपूर सहयोग मिला।