गुजराती समाज ने धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव


कोरबा। श्री गुजराती समाज द्वारा जलाराम मंदिर परिसर स्थित समाज के भवन में 7 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समाज के युवक-युवतियों सहित महिलाओं ने गरबा का भी आनंद लिया। मनोरंजक कार्यक्रम के तहत हौजी में लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई। समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को शरद पूर्णिमा की बधाई दी। अंत में खीर प्रसाद का सभी सदस्यों ने लुत्फ उठाया।

RO No. 13467/ 8