गुण्डे बदमाशों को छोडऩी होगी अपराध की दुनिया, जिले में पुलिस ने नियंत्रण के लिए कई तौर तरीकों पर किया काम

सूरजपुर। जिले के थाना विश्रामपुर क्षेत्र में शुक्रवार, 21 मार्च 2025 की रात्रि में ज्वाईंट पुलिस टीम के द्वारा काम्बिंग गश्त किया, इस गश्त में हर तरफ पुलिस के जवान ही दिख रहे थे। इस गश्त के दौरान जहां निगरानी और गुंडे बदमाशों के घर दस्तक दी गई, वहीं चौराहों पर चेकिंग की गई। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अपराधों की रोकथाम, रात्रि गश्त को मजबूत करने, निगरानी व गुण्डा बदमाशों सहित संदिग्धों की चेकिंग और वारंटों की तामीली के लिए पुलिस लाईन, थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी व जवानों को थाना विश्रामपुर क्षेत्र में कांबिंग गश्त करने के निर्देश दिए थे।
थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी व जवान विश्रामपुर क्षेत्र के कुम्दा बस्ती, शिवनंदनपुर, सतपता, एसईसीएल, आरटीआई, माईनस, चोपड़ा कालोनी सहित सभी वार्ड में कांबिंग गश्त की गई। इस दौरान निगरानी-गुण्डे बदमाश, सूचीबद्ध गुंडे, पूर्व सजायाब व्यक्तियों को चेक किया गया जो अधिकतर घरों में मौजूद मिले जिन्हें अपराध न करने सहित संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त न रहने की कड़ी हिदायत दी गई। शहर के चौक-चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग अभियान चलाया गया हालाकि शराब के नशे में कोई नहीं मिला। कानून व्यवस्था को और भी प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रात में कॉम्बिंग गश्त में 100 से अधिक संख्या में पुलिसबल शामिल रहा।
डीआईजी व एसएसपी ने थाना स्तर पर नाइट कॉम्बिंग गश्त में पुलिस को कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस बात का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया था कि चेकिंग के दौरान किसी के साथ अभद्रता न हो, व्यवहार में पूरी शालीनता रखने हेतु भी निर्देशित किया था।
कांबिंग गश्त का उद्देश्य
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जनता की सुरक्षा, जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता बरकरार रखने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त में फरार अपराधियों की धरपकड़, स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली के प्रयास और निगरानी व गुंडे बदमाशों की चेकिंग सुनिश्चित की गई।

RO No. 13467/ 8