कोरबा । भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा द्वारा 10 जुलाई गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सम्मान समारोह एवं उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुरुजनों का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया तथा उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। समारोह में मुख्य रूप से भाजपा मंडल कटघोरा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, मंडल महामंत्री समजीत सिंह एवं राम प्रसाद कोराम, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद जायसवाल, राजेश गुप्ता, भूपेंद्र पांडे, अनुराग दुहलानी, सत्यम जयसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग ने कहा की गुरु हमारे जीवन के पथ प्रदर्शक हैं। उनका सम्मान करना हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। भाजपा परिवार सदैव भारतीय संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गुरुजनों ने भी आशीर्वाद प्रदान करते हुए छात्रों और कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी। पूरे आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई और गुरुपूर्णिमा के अवसर को भव्य रूप से मनाया।