गुरसिया पुल बदहाल, गड्‌ढों की वजह से रेलिंग से टकराई गाड़ी, शहर के युवक की मौत

Oplus_131072

कोरबा। कोरबा-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की वजह पुल पर कांक्रीट पैनल में मौजूद गड्ढा बताया जा रहा हैं। बांगो पुलिस ने जानकारी मिलने पर मौके का मुआयना किया। शव का पंचनामा करने के साथ परिजनों को जानकारी दी गई। मर्ग कायम करने के साथ आगे कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम गुरसिया में गुरुवार की देर रात को यह घटना घटित हुई। राजमार्ग तान नदी के पुल पर गड्‌ढे से दोपहिया गाड़ी लड़खड़ाकर रेलिंग से टकरा गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिनमें से एक की सिर पर गंभीर चोटें आई और उसकी मृत्यु हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए। बांगो पुलिस को राहगीरों के माध्यम से इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच जरूरी कार्यवाही की। कुछ लोगों के बयान इस बारे में लिए गए। बताया गया कि मर्ग पंचनामा के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा के मच्र्यूरी भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

RO No. 13467/9