जांजगीर-चांपा। गुरुब्रह्म गुरुविष्णु, गुरुदेव 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रीधाम वृंदावन में जांजगीर चाम्पा, सकती, रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ से राष्ट्र सन्त रितेश्वर महाराज जी के अनुयायी वृंदावन पहुंच कर गुरुजी से आशीर्वाद लेंगे, इस वर्ष सबसे प्यारा महोत्सव श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्री धाम वृंदावन में होने जा रहा है, जिसकी सूचना ने सबको आनंद विभोर कर दिया है, चहुं ओर आह्लाद है, वृंदावन में बरसों के बाद महोत्सव का आगाज भला कैसे सबको विभोर न करेगा, अतएव जो भी साधक शिष्य सूजन इस दिव्य महा महोत्सव में श्री धाम आने वाले हैं, वे अपने आने की सूचना संख्या इन नंबरों में कर देवें-आ गुरुदासा नन्द जी-9399373045, आचार्य विजय जी बैंगलोर-93410 71254, महोत्सव में पहुंच रहे साधकों के द्वारा इसकी तैयारी वृंदावन के आनंटम धाम परिक्रमा मार्ग में किया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी गुरु जी के परम शिष्य जीतू जितेंद्र अग्रवाल ने दी है।