
जांजगीर-मालखरौदा। मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बासीन में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने और गांव में घुमाकर अपमानित करने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया, जिनमें से छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवक को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे थे। इतना ही नहीं उसे निर्वस्त्र करके उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही थी। इस पर पुलिस ने इसकी जानकारी ली तो उक्त वीडियो को 8 अप्रैल की रात्रि का होना पाया गया और पीडि़त युवक की पहचान बासीन निवासी राहुल अंचल के रुप में हुई। पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवक 8 अप्रैल की रात्रि करीब 11, 12 बजे किसी काम से बड़े रबेली गया हुआ था, जहां आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने बांध करके उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं रातभर बंधक बनाने के साथ उसे निर्वस्त्र करके अपमानित किया। पीडि़त युवक को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। इधर इस मामले में मालखरौदा थाना अंतर्गत बड़े रबेली निवासी आरोपी सूर्या चंद्रा, बलवंत चंद्रा, गोविंद चंद्रा, हेमप्रकाश चौहान, चक्रधर चंद्रा, मणि चंद्रा और भागी चंद्रा के खिलाफ अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 109 (2), 296, 351 (2), 115 (2), 126 (2), 127 (2), 191 (2), बीएनएस, धारा 3 (1), (ई) (आर) (एस), एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। तत्पश्चात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी के साथ दो इंस्पेक्टर और दो जवानों की विशेष टीम गठित की गई। उनके द्वारा घटना में शामिल सात में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
किए हैं त्वरित कार्रवाई
पूर्व में अपराध कायमी कराने के लिए पीडि़त पक्ष तैयार नहीं था। रोजनामचा में इसका लेख किया गया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर तत्काल संज्ञान लिया गया। समाज प्रमुखों से अनुरोध कर प्रार्थी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया। छह आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल हुई है।
अंकिता शर्मा,
पुलिस अधीक्षक सक्ती