
यरुशलम। हमास ने साफ कर दिया है कि स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र की स्थापना से पहले वह हथियार नहीं डालेगा। राष्ट्र का अधिकार न मिलने तक हम सशस्त्र संघर्ष नहीं रोकेंगे। हम संप्रभु फलस्तीन राष्ट्र चाहते हैं जिसकी राजधानी यरुशलम हो।
विदित हो कि गाजा में 22 महीने से युद्ध छेड़े इजरायल की स्थायी युद्धविराम के लिए हमास को निशस्त्र करने की शर्त है। युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कर रहे मिस्त्र और कतर ने हाल ही में हमास से हथियार डालने की अपील की थी। उनका उद्देश्य गाजा में स्थायी की भूमिका बनाना था लेकिन फलस्तीनी संगठन ने हथियार डालने से इनकार कर दिया है।
इजरायली फायरिंग में 44 लोग मारे गए
इजरायली सैनिकों की फायरिंग और हवाई हमलों में शनिवार को 44 लोग मारे गए। इनमें से 10 लोग दो राहत सामग्री वितरण केंद्रों के नजदीक फायरिंग में मारे गए जबकि 19 लोग राहत सामग्री के ट्रकों के इंतजार में खड़ी भीड़ में शामिल थे। दोनों घटनाओं में दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
खाने के इंतजाम के लिए निकलते हैं लोग
अमेरिकी संस्था जीएचएफ के वितरण केंद्र पहुंचे याह्या यूसेफ ने बताया कि खाने के लिए सुबह से भटकना रोज की बात हो गई है। अब बच्चे-बड़े सभी खाना पाने के लिए रोज तड़के टेंटों से बाहर निकलते हैं और रात तक भटकते रहते हैं।