11 और 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाएंगे हनुमान जन्मोत्सव

बाराद्वार। नगर के मारवाड़ी धर्मशाला के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 11 और 12 अप्रैल को दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव पर सार्वजनिक हनुमान जयंती आयोजन समिति द्वारा पूरे मंदिर परिसर की सफाई के बाद मंदिर में विद्युत झालरों और फूलों से आकर्षक सजावट की जा रही है।
पहले दिन, 11 अप्रैल की शाम 4 बजे गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ ध्वज यात्रा निकाली जाएगी, जो दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद रात 8 बजे से सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्त सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेंगे। दूसरे दिन, 12 अप्रैल की सुबह 9 बजे से मंदिर में विशेष पूजा के साथ हनुमत लला के पूजन के बाद आरती और हवन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से मारवाड़ी धर्मशाला के भंडारे में प्रसाद वितरण किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने के लिए सार्वजनिक हनुमान जयंती आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्य जुटे हुए हैं। इसके अलावा, बाराद्वार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी हनुमान मंदिरों में भी तैयारी की गई है।

RO No. 13467/9