
बिलासपुर: कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के नवीनतम आदेशानुसार, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन अब वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के CMD की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
यह प्रभार 01 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा, जो प्रारंभिक रूप से तीन माह की अवधि या आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
अनुभव और उपलब्धियों का सफर
श्री हरीश दुहन ने 27 मार्च 2025 को SECL के CMD का पदभार संभाला था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं:
-
नवाचार: SECL भूमिगत खदानों में पेस्ट-फिल तकनीक अपनाने वाली देश की पहली कोल पीएसयू बनी।
-
भू-अधिग्रहण: अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच रिकॉर्ड 236 हेक्टेयर भूमि का पजेशन प्राप्त किया, जिससे उत्पादन को गति मिली।
-
नारी शक्ति: कोल इंडिया की पहली पूर्णतः महिला-संचालित डिस्पेंसरी और ऑल-वूमेन सेंट्रल स्टोर यूनिट की शुरुआत की।
-
अनुभव: नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक श्री दुहन के पास कोयला क्षेत्र में 34 वर्षों का विशाल अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में WCL से ही की थी, जहाँ अब वे CMD के रूप में नेतृत्व करेंगे।
पर्यावरण-हितैषी फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी, डिजिटलीकरण और सौर ऊर्जा परियोजनाओं में उनकी विशेषज्ञता कोयला क्षेत्र को भविष्य-उन्मुख दिशा प्रदान कर रही है।






















