गोहाना 25 जुलाई। हरियाणवी गायक मीता बरोदा पर उसके गांव बरोदा के ही मंजीत ने फायरिंग कर दी। गायक अपने चचेरे भाइयों के साथ गांव में अपने प्लॉट पर मौजूद थे। उसी समय हमलावर गाड़ी से उतरकर अकेला वहां पहुंचा और उसे गाली देने लगा। इस पर बहस हो गई और मंजीत ने पिस्तौल निकालकर पहले हवाई फायर किया और उसके बाद मीता पर फायर किया। वे झुक गए और बाल-बाल बच गए। तीसरा फायर किया तो वह मिस हो गया। बताया गया कि मीता व उसके चचेरे भाइयों ने उससे हथियार छीनकर धुनाई कर दी। इसके बाद मंजीत वहां से भाग गया। विधानसभा चुनाव के समय दोनों में कहासुनी हुई थी। आरोप है कि उसी की रंजिश में ही अब उन पर हमला किया। बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।