
कोरबा। ग्राम पंचायत लेमरू में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायत के जन्म प्रतिनिधि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहे जहां ग्रामीणों को शिविर में निशुल्क जांच परामर्श के साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया।आदिवासी शक्ति पीठ कोरबा के महासचिव श्री तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि शक्तिपीठ द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसके तहत आज चौथे दिन में लेमरू के हाई स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 6 पंचायत ऑन में हिस्सा लिया जिसमें ग्राम पंचायत – बडगांव, लेमरू, देवपहरी, अरसेना, डोकरमना, नाकिया शामिल है।उक्त शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों ने उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें, शुगर, बीपी जांच किया गया साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ , दंत रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग समेत आयुष चिकित्सकों ने अपनी सेवाओं दी। जहां ग्रामीणों को नि:शुल्क परामर्श के साथ दवाइयां प्रदान की गई।ग्राम पंचायत लेमरू सरपंच रजनी तंवर ने बताया कि क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए, क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के लोगों के इस प्रकार का आयोजन ग्रामीणों की अत्यंत लाभकारी साबित होता है।कार्यक्रम में आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत लेमरू सरपंच रजनी तंवर, ग्राम पंचायत बडगांव सरपंच भूकेश्वर सिंह पैकरा , ग्राम पंचायत डोकरमना सरपंच अनिता मँझवार , ग्राम पंचायत अरसेना सरपंच पवन कुमारी मँझवार , ग्राम पंचायत देवपहरी सरपंच हीराबाई, ग्राम पंचायत नाकिया सरपंच रमिला मँझवार , जनपद पंचायत लेमरू आनंद मँझवर, विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।