
कोरबा। कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कंसलटेंट, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी के द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे भवन, एचआर, टीबी,कुष्ठ, मलेरिया, मातृस्वास्थ्य, शिशुस्वास्थ्य , टीकाकरण, एनसीडी, आयुष्मान भारत अभियान, एचआरपी, मातृमृत्यु, शिशु स्वास्थ्य, उपकरण एवं दवाईयों की उपलब्धता, एनिमिया मुक्त भारत, संस्थागत प्रसव एवं अन्य कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से जानकारी दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला में एक्स-रे टेक्नीशियन का पद खाली होने के कारण जीवन दीप समिति से भर्ती करने को कहा। उन्होंने कहा कि बॉंड पिरिएड में कार्यरत चिकित्सक को किसी अन्य स्वास्थ्य केन्द्र में संलग्न नहीं करना है। पैरामेडिकल कर्मचारियों को दूसरी जगह संलग्न नहीं करना है , यदि आवश्यक हो तो अनुमोदन पश्चात् संलग्न करें। सामु.स्वास्थ्य केन्द्र पोंड़ी उपरोड़ा में सर्जन उपलब्ध होने के कारण 15 दिवस के भीतर ओटी स्टेब्लिश कर सर्जरी शुरू करने के निर्देश दिए।
मातृ स्वास्थ्य,शिशु स्वास्थ्य, एचआरपी, टीकाकरण की समीक्षा करते हुए समस्त गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीयन करने , आयरन फोलिक एसिड की दवा देने, समस्त एचआरपी की 9 एवं 14 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में भेजकर जॉंच कराने,100 प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने, सभी मितानिनों को पोस्ट नेटल केयर के लिए प्रशिक्षित करने , प्रसव की संख्या के बराबर बीसीजी लगाने,, एनआरसी में 100 प्रतिशत बेड आक्यूपेंसी करने के निर्देशदिए साथ ही कहे कि सभी विकासखण्ड 05 ग्रामों को चुनकर वहॉं प्रसव के बराबर बीसीजी लगा है कि नहीं समीक्षा करें। पाली विकासखण्ड के आयुष्मान आरोग्य मदिर पोंड़ी की सीएचओ अंजू कंवर तथा कोरबा विकासखण्ड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ रागिनी टंडन को कार्य में लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ हीं अस्पतालों में दवाओं एवं उपकरण की उपलब्धता, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए।























