
कोरिया बैकुंठपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि जिले में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सम्मान को केंद्र में रखते हुए 17 मई से 31 मई 2025 तक वृद्धजन स्वास्थ्य सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गों के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित की गईं।
घर-घर जाकर की गई बुजुर्गों की सेवा
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे कार्य करते हुए विशेष रूप से पैरालिसिस से पीडि़त, बिस्तर पर पड़े एवं विकलांग वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया। इस अभियान में विशेष रूप से बुजुर्गों की बीपी, शुगर, दृष्टिदोष, फिजियोथैरेपी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उन्हें तत्काल परामर्श व इलाज उपलब्ध कराया गया।
इस सेवा सप्ताह के दौरान जिले भर में जन-जागरूकता शिविर लगाए गए, जिनमें बुजुर्गों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल एवं पुनर्वास सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। मानसिक तनाव, अकेलापन और डिप्रेशन जैसी समस्याओं पर भी विशेष फोकस करते हुए काउंसलिंग सत्रों का आयोजन किया गया।
यलो कार्ड, आयुष्मान कार्ड और वय वंदना योजना का लाभ
60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को शिविरों के माध्यम से विशेष ओपीडी यलो कार्ड जारी किए गए। साथ ही उन्हें आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड और वय वंदना योजना से जोड़ते हुए उन्हें आगे स्वास्थ्य सेवाओं के सतत लाभ हेतु पंजीकृत किया गया।