जरूरतमंद को दिया गया श्रवण यंत्र रेड क्रॉस का अभियान बना सहारा

कोरबा। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा कोरबा के कार्यालय में संरक्षक रामसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में बहरापन दूर करने हेतु निरंतर मानवीय सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराकर उन्हें पुन: सामान्य जीवन से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में सुजीत जायसवाल, निवासी पुरानी बस्ती, कोऑपरेटिव बैंक के पास, कोरबा, जिला कोरबा, लंबे समय से सुनाई देने में गंभीर परेशानी से जूझ रहे थे। चिकित्सकीय जांच उपरांत चिकित्सको द्वारा उन्हें श्रवण यंत्र लगाने की स्पष्ट सलाह दी गई थी, किंतु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे श्रवण यंत्र क्रय करने में असमर्थ थे। अपनी समस्या से निजात पाने हेतु सुजीत जायसवाल ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कोरबा के संरक्षक रामसिंह अग्रवाल को मेडिकल रिपोर्ट संलग्न करते हुए मौखिक एवं लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन प्राप्त होते ही रेड क्रॉस संरक्षक द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके फलस्वरूप 05 जनवरी को रेड क्रॉस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुजीत जायसवाल को नि:शुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र प्राप्त होते ही उनकी सुनने की क्षमता में सुधार हुआ, जिससे उनके चेहरे पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इस अवसर पर लाभार्थी सुजीत जायसवाल ने भावुक होते हुए रेड क्रॉस संरक्षक रामसिंह अग्रवाल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहायता उनके जीवन में नई उम्मीद और आत्मविश्वास लेकर आई है। उक्त कार्यक्रम में जफर अली, सदाराम चंद्रा, फागुलाल चंद्रा सहित रेड क्रॉस से जुड़े अन्य गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उपस्थितजनों ने रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे इस मानवीय सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

RO No. 13467/9