
लातूर, १५ दिसम्बर ।
महाराष्ट्र के लातूर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स की जली हुई लाश कार में मिली है। मृतक की पहचान आईसीआईसी बैंक के रिकवरी एजेंट के तौर पर हुई है। शुरुआती जांच में कहा गया कि व्यक्ति को बोरे में बांधकर कार सहित जिंदा जला दिया गया। दरअसल, ये पूरा मामला महाराष्ट्र के लातूर के औसा तालुका के वानवडा रोड का है। यहां पर एक जली हुई कार बरामद हुई है, इसके भीतर औसा तांडा के रहने वाले गणेश चव्हाण की बोरी में जली लाश बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बैंक के एजेंट को पहले बोरी में बांधा गया और कार को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई। इस हादसे में गणेश चव्हाण की झुलसकर मौत हो गई। मृतक गणेश चव्हाण ढ्ढष्टढ्ढष्टढ्ढ बैंक में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम कर रहा था


















