बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली घटना, बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर झील के पास फेंकी लाश

नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक युवक अपने छोटे भाई के हिंसक और आपराधिक व्यवहार से तंग उसकी हत्या कर दी। आरोपी युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। उसने कार में अपने भाई की हत्या कर उसके शव को झील के किनारे फेंक दिया। मृतक युवक पहचान 24 वर्षीय धनराज के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी भाई की पहचान 28 वर्षीय शिवराज के रूप में हुई है। जो मूल रूप से कलबुर्गी जिले के आलैंड के रहने वाले हैं।इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक युवक धनराज कलबुर्गी में अपने माता-पिता के साथ रहता था। धनराज चोरी, शराब पीने और लगातार झगड़ों जैसे आरोपों में शामिल था। वह अक्सर अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता रहता था। वहीं, बड़े भाई शिवराज को भी पीट चुका था। यही नहीं, पड़ोसियों ने भी मोबाइल और मवेशी चोरी की शिकायतें की थीं। घटना को अंजाम देने से पहले धनराज को शिवराज ने बन्नेरघट्टा एनआईसीई रोड जंक्शन के पास एक कार में बैठाया। शिवराज के साथ उसके दो दोस्त भी थे। कार में धनराज आगे की सीट पर बैठा फोन देख रहा था, तभी संदीप और प्रशांत ने उसे पीछे से पकड़ लिया। फिर शिवराज ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे कार के अंदर ही उसकी मौत हो गई।

RO No. 13467/9