पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जोरदार धमाका घरों के दरवाजे व शीशे हिले, दहशत में लोग

फतेहगढ़ साहिब, ३० जनवरी ।
फतेहगढ़ साहिब में गुरुवार रात करीब 8.55 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे घरों के शीशे और दरवाजे हिल गए। लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। हर किसी का यही सवाल था कि आखिर यह धमाका कैसा था। लोगों में चर्चा बनी हुई है कि इलाके में कहीं बम फट गया है, क्योंकि 23 जनवरी की रात करीब 9.50 बजे खानपुर गांव के पास फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन पर ऐसा ही ब्लास्ट हुआ था। इस दौरान क्षतिग्रस्त इंजन में सवार एक रेल कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गया था। ब्लास्ट से रेल इंजन के शीशे टूट गए थे। अब एक बार फिर धमाके की आवाज सुनकर लोग डर गए हैं। वहीं, धमाके की आवाज के बाद पुलिस भी कई इलाकों में घूमती नजर आई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस से पूछने पर जवाब मिला कि घबराने की कोई बात नहीं है। धमाका कहां हुआ है, इसकी जांच हो रही है। अगर किसी के पास कोई भी कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को बताएं। वहीं, धमाके की तेज आवाज को लेकर फतेहगढ़ साहिब के डीएसपी कुलबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पूरी इलाके की जांच की गई है। लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में अफवाहों से बचें और किसी भी संदेह की स्थिति में जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें। सूत्रों के अनुसार, धमाके की तेज आवाज फाइटर जेट के सोनिक बूम की थी, सोनिक बूम तेज रफ्तार से उडऩे वाले विमान द्वारा उत्पन्न एक शक्तिशाली शॉक वेव होती है। जब कोई फाइटर जेट ध्वनि की गति लगभग 1,235 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गति प्राप्त कर लेता है, तो वह साउंड बैरियर को तोड़ देता है। इस प्रक्रिया में हवा के अणुओं पर अचानक अत्यधिक दबाव पड़ता है और यह दबाव जमीन पर पहुंचकर धमाके जैसी आवाज पैदा करता है।

RO No. 13467/10