जांजगीर-चांपा। भाजपा शासन आते ही अधिकारियों का डर शासन से पूरी तरह से हट गया है जहां अधिकारी वर्ग मनमौजी तरीके से कार्य कर शासन को चूना लगा रहे हैं वहीं कार्य कराए जाने के बहाने लाखों कमा रहे हैं जहां विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं कार्यों में गुणवत्ता की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है। भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार करते अगर किसी को देखना है तो वह नहरिया बाबा जाने वाली मार्ग नहर पार में किए जा रहे डामरीकरण कार्य को आकर देखा जा सकता है जहां सारे नियमों को ताक में रखकर गुणवत्ता विहीन डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि नहरिया बाबा मंदिर नैला से बीडीएम उद्यान के पास मुख्य मार्ग तक सिंचाई विभाग द्वारा अभी हाल में दिए डीएमफ़ फंड से नहर पार में सडक़ किनारे सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। इस कार्य में जो लापरवाही बरती गई है उसको मीडिया के माध्यम से समय-समय पर उजागर किया जाता रहा है लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा अपनी मुर्गी की एक टांग की तर्ज पर उक्त कार्य को गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए बनाया दिया गया जो बनने के कुछ दिन बाद से ही उखडऩे लगी है। इसके बाद अब इसी नहर पार में डामरीकरण किए जाने का कार्य सिंचाई विभाग के द्वारा कराया जा रहा है । जहां डामरीकरण के कार्य से डामर पूरी तरह से गायब है । पहले से बने सडक़ मे काले तेल से महज दिखावा के लिए छिडक़ाव किया जा रहा है जबकि इस कार्य में डामर का प्रयोग किया जाना चहिए। इसके ऊपर किए जाने वाले डामरीकरण कार्य में घोर लापरवाही हो रही है एक तो डामरीकरण कार्य में मोटाई का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा है वहीं डामरीकरण काम में डामर का अभाव होने के कारण यह उखाडऩे लगा है। इस कार्य में विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है परंतु यह अधिक दिन तक टिक पाएगा यह नहीं लगता। इस कार्य की देखरेख के लिए विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद है किंतु किसी के द्वारा अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है नतीजा ठेकेदार द्वारा मानक से कम डामर डालकर इस डामरीकरण के कार्य को अमली जामा पहनाया जा रहा है। इस कार्य का उच्च स्तरीय जांच किया जाना आवश्यक है क्योंकि इसमें जनता के गाढ़ी कमाई की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढऩे लगी है।