
नईदिल्ली, २६ अगस्त ।
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह बारिश ने दस्तक दी। भारतीय मौसम विभागने चेतावनी दी है कि 26 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। हिमाचल में मणिमहेश यात्रा पर गए तीन तीर्थयात्रियों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से आने वाली नदियों के उफान ने पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। भारी बारिश के कारण हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कई अहम सडक़ें और हाईवे भूस्खलन की वजह से बंद हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के चंबा जिले में रेड अलर्ट लागू है, जबकि चंडीगढ़-मनाली हाईवे कई जगहों पर ठप पड़ा है। वहीं हडसर और डल के बीच रास्ते में करीब 800 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए चंबा, कांगड़ा, मंडी और ऊना जिलों में सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे।