रायपुर में हिट एंड रन का कहर: मछली पकड़ने जा रहे पिता-पुत्र समेत तीन को हाइवा ने रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

रायपुर (आरंग): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नेशनल हाईवे-53 पर पारागांव के पास शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार का कहर इस कदर बरपा कि एक अनियंत्रित हाइवा ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

भीषण टक्कर से क्षत-विक्षत हुए शव
जानकारी के मुताबिक, आरंग क्षेत्र के निवासी मंगलू जलक्षत्री अपने 6 वर्षीय बेटे तिलक और एक अन्य साथी के साथ मछली पकड़ने के लिए निकले थे। जैसे ही वे नेशनल हाईवे-53 पर पारागांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक बेहद तेज रफ्तार हाइवा ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चले गए और उनके शव क्षत-विक्षत हो गए।

हाइवा छोड़ चालक फरार, पुलिस ने की नाकेबंदी

हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक हाइवा को सड़क पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आरंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाकारी हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है।

पुलिस की अपील

आरंग पुलिस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों से अपील की है कि यदि किसी ने हादसे के समय चालक को देखा हो या उसके भागने की दिशा के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस से साझा करें। हाईवे पर बढ़ती रफ्तार और हिट एंड रन के मामलों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

RO No. 13467/10