
कोरबा 18 जुलाई। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा और भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
एक पक्ष के आदर्श नगर कुसमुण्डा निवासी व कुसमुण्डा क्षेत्र में जनरल मजदूर केटगरी-1 के पद पर कार्यरत धीरेंद्र कुमार पटेल एसईसीएल के यूनियन एचएमएस में क्षेत्रिय कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर हैं। 16 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे कुसमुण्डा एसईसीएल सभी यूनियनों का काम चल रहा था। इसी दौरान वह पर्ची काट रहा था तभी बीएमएस यूनियन का कोई व्यक्ति गाली-गलौज किया जिसे वह नहीं जानता। जब गाली-गलौज करने से मना किया तो बीएमएस पदाधिकारी अमिया मिश्रा, के.के. तिवारी, पवन सोनी, अर्पित सोनी एक राय होकर उसके पास आकर गाली देते हुए तू बोलने वाला होता कौन है कहकर जमीन पर पटक दिये और हाथ-मुक्का लात-घूंसा से मारपीट किये। के.के. तिवारी ने अपने हाथ में रखे सायकल के चेन से मारपीट किया। धीरेंद्र कुमार पटेल की रिपोर्ट पर अमिया मिश्रा,के.के.तिवारी, पवन सोनी, अर्पित सोनी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) -BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।