
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर में ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों में छुट्टी देने का फैसला लिया गया है। कलेक्टर ने 1वीं से 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश का आदेश जारी किया है। इससे छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को ठंड में सुरक्षित रहने का मौका मिलेगा। कलेक्टर के आदेश के अनुसार, दो पालियों में चलने वाले स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। इससे बच्चों को सुबह के सबसे ठंडे समय में स्कूल आने से बचाया जा सकेगा और उनकी सेहत का ध्यान रखा जाएगा। सभी स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे इस बदलाव के अनुसार बच्चों की उपस्थिति और शिक्षण कार्य सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि इस ठंड से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्कूल प्रशासन से कहा कि बच्चे इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हों, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं।






















