
कोरिया बैकुंठपुर। शासकीय आदर्श कन्या बैकुंठपुर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका सुशीला मेरी तिग्गा का स्थानांतरण अन्यत्र होने एवं संस्था में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश सिंह के सेवानिवृत होने उपरांत संस्था के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता की उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले संस्था के मुखिया अमृतलाल गुप्ता एवं सभी शिक्षकों द्वारा दोनों कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया उसके बाद संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता पुष्पा सिंह ने कहा कि आज का यह अवसर अत्यंत भावनात्मक है क्योंकि हम अपने उन साथियों को विदाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर हमेशा अनुकरणीय योगदान दिया है। इसके बाद संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता सुश्री साहिस्ता अंजुम अली ने कहा कोई कर्मचारी जब स्थानांतरित होता है तो वह अपने पीछे यादों की एक अमिट छाप छोड़ जाता है, और जब कोई सेवानिवृत्त होता है तो वह अपने पूरे कार्यकाल की उपलब्धियों और समर्पण के साथ जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत करता है। इसके बाद संस्था के प्राचार्य अमृत लाल गुप्ता ने कहा कि स्थानांतरित होने वाले सहयोगी शिक्षिका सुशीला मेरी तिग्गा ने इस विद्यालय में जनवरी 2018 से जून 2025 तक कार्य किया। उन्होंने बताया कि श्रीमती तिग्गा ने यहाँ अपनी निष्ठा, कर्मठता और सरल स्वभाव से सभी का दिल जीता है। जहाँ भी वे जाएँगे, वहाँ भी अपने कार्यकुशलता और अनुशासन से संस्थान का नाम रोशन करेंगे। इसी प्रकार, सेवानिवृत्त होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश सिंह ने नवंबर 2016 से जून 2025 तक इस संस्था में कार्य किया , प्राचार्य ने कहा कि सेवानिवृत्ति वास्तव में कर्म से निवृत्ति नहीं, बल्कि जीवन का नया अध्याय है जिसमें परिवार और समाज के लिए नए तरीके से योगदान करने का अवसर मिलता है। उन्होंने दोनों कर्मचारियों के शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इनका भविष्य सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो। कार्यक्रम के अंत में , समस्त शालेय परिवार के तरफ से प्राचार्य के हाथों दोनों कर्मचारियों को श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संकुल केंद्र कन्या बैकुंठपुर के संकुल समन्वयक संजय यादव सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी सुरेश सिंह के परिवार के पूरे सदस्य एवं संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन विपिन मिश्रा के द्वारा किया गया।