
कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सरहदी क्षेत्र मदनपुर में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह करीब 4 बजे बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। पुल से गिरते ही वाहन में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मृतकों की पहचान गोपाल चंद्र डे (42 वर्ष), पिता मानिक चंद्र डे एवं अरुण सेन (36 वर्ष), पिता बनारसी लाल सेन के रूप में हुई है। दोनों मृतक बिलासपुर शहर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी खुर्द के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के समय वे वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएफ 1673 में सवार थे।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक बिलासपुर से विश्रामपुर स्थित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। इसी दौरान मदनपुर के पास यह हृदयविदारक दुर्घटना घटित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है।
फिलहाल मोरगा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।



















