बाराद्वार। नगर के कृषि उपज मंडी में कई महीनो से साहू होटल के संचालक द्वारा परिसर में कब्जा करके बैठे हैं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे हैं। ऐसे प्रभारी अगर हर विभाग में होने लगे तो सरकार को भारी नुकसान होते रहेंगे। कृषि उपज मंडी को बनाया लकड़ी रखने का अड्डा इतने से भी मन नही भरा तो साहू होटल के संचालक ने मण्डी के पीछे की जगह जहां पर मंडी का अहाता है वहां पर अपना चूल्हा बनाया गया है उस चूल्हे का पूरा राखड़ एवम डस्ट मंडी परिसर के अंदर गिराया जा है ।इस भीषण गर्मी में पारा 43 से44 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है और ऐसे में राखड का मंडी परिसर में गिरना किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता मंडी परिसर के अंदर अनाज से भरे गोदाम है एवम पर्यावरण प्रदूषित किया जा रहा खुले आम स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। साहू होटल के द्वारा दबंगाई करते हुए कब्जा कर रखा है एवम खुले आम शासन को चुनौती दे रहा है। ज्ञात हो कि बाराद्वार से महज कुछ दूरी पर जिला मख्यालय है जहां तमाम जिम्मेदार अधिकारी पदस्थ है बावजूद इसके कृषि उपज मंडी परिसर में कब्जा कर होटल संचालित करने वाले व्यक्ति के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासन के सुस्त रवैया के कारण एक अदना शा होटल संचालक मंडी परिसर में कब्जा करते हुए जहां गोदाम में भरे अनाज के लिए खतरा पैदा कर रहा है तो वहीं बेजा कब्जा जाकर शहर का माहौल खराब करने में लगा है। इसके देखा देखी अन्य लोग भी बेजा कब्जा करने लगे हैं। जिम्मेदार अधिकारी शायद कोई बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं जो नुकसान होने के बाद उक्त व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई करेंगे।