खिलाडिय़ों ने प्रशासन से कहा- ठेकेदार को बदलने की जरूरत
कोरबा। डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन से स्वीकृत किए गए कार्यों ने विभिन्न क्षेत्रों की तस्वीर बदल दी है लेकिन कटघोरा के मिनी स्टेडियम का हाल खराब है। बाउंड्री वॉल बनाने और भीतर के हिस्से में मिट्टी की एक परत चढ़ाने के बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। बारिश के बाद अब यहां पर खेत जैसी तस्वीर बन गई है।
कोरबा जिले के सबडिवीजन मुख्यालय कटघोरा में खिलाडिय़ों को इस वजह से समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वह किसी प्रकार की स्पोर्ट्स संबंधी गतिविधियां नहीं कर पा रहे हैं। बताया गया कि पिछले वर्ष स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए स्थानिय स्तर से पहल की गई थी जिस पर प्रशासन ने स्टेडियम का विकास करने को मंजूरी दी। कटघोरा के पवन अग्रवाल को इस काम का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ। इस ओर से काम शुरू किए गए और बाउंड्री बाल का काम पूरा कर दिया गया। माना जा रहा था कि शेष काम भी जल्द कराए जाएंगे ताकि खिलाडिय़ों को सहूलियत हो। ठेकेदार की ओर से मौके पर खुदाई करने के साथ मिट्टी की एक लेयर चढ़ा दी गई और फिर अगले काम को रोक दिया गया। नतीजा योग की बारिश से स्थिति बदली और फिर यहां पहले कीचड़ हुआ और बाद में खेत बन गया। मौजूदा स्थिति में कई प्रकार की मुश्किलों का सामना यहां पर करना पड़ रहा है। सबसे खास बात है कि नगर पालिका परिषद इस काम का नियंत्रण कर रही है लेकिन समस्या का समाधान करने में उसकी दिलचस्पी बिल्कुल नहीं है। ना तो कांट्रेक्ट एजेंसी को कोई नोटिस दिया गया और ना ही इस जिम्मेदारी को दूसरे हाथों में देने की कोशिश की गई। याद रहे इस मामले को लेकर खिलाडिय़ों ने कई अवसर पर पूर्व एसडीएम रोहित सिंह को अवगत कराया लेकिन हुआ कुछ नहीं। मामला व्यापक हितों से जुड़ा हुआ है इसलिए प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है।

RO No. 13467/7