
न्यूयॉर्क। फलस्तीनी कार्यकर्ता और कोलंबिया विश्वविद्यालय के छात्र महमूद खलील की हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को मैनहट्टन में ट्रंप टॉवर में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी घुस आए। वहीं, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने के बाद पुलिस ने करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यहूदी वॉयस फॉर पीस ने आयोजित किया था प्रदर्शन
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में खलील को हिरासत में लिया है। यहूदी वॉयस फॉर पीस द्वारा आयोजित विरोध दोपहर के तुरंत बाद शुरू हुआ।
लाल शर्ट पहने प्रदर्शनकारी ट्रंप टावर में घुस गए
रिपोर्ट के अनुसार, ‘इजरायल को हथियार देना बंद करो’ जैसे नारे लिखी लाल शर्ट पहने प्रदर्शनकारियों ने टॉवर की प्रतिष्ठित गोल्डन लॉबी में धावा बोल दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने “महमूद खलील को रिहा करो” के नारे लगाए और “किसी के लिए फिर कभी नहीं” लिखे बैनर फहराए।न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अनुसार, बाद में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 50 लोगों लॉबी से ले जाकर पुलिस वाहनों में बिठाया गया। इसने आगे कहा कि किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुँचने की कोई सूचना नहीं है। एक विरोध आयोजक ने ट्रंप टॉवर के एट्रियम की ओर देखने वाली बालकनी से विरोध प्रदर्शन का लाइव-स्ट्रीम किया। पुलिस को देखते ही प्रदर्शन काफी तेज हो गया। जैसे ही न्यूयॉर्क पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी, वे एक साथ बैठ गए और “फ्री फलस्तीन” और “पूरी दुनिया देख रही है” जैसे नारे लगाने लगे।


















